हज़रत रिसालदार बाबा के चौखट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,राज्य में अमन चैन के लिए मांगी दुआ


रांची(RANCHI): हज़रत रिसालदार बाबा का सालाना उर्स का आज आखरी दिन है.झारखंड के सभी कोने से जायरीन बाबा की मज़ार पर चादरपोशी करने पहुंच रहे है.सभी राजनीति दल से भी मज़ार पर चादरपोशी कर दुआ मांगी गई है. वहीं देर शाम सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन भी दरगाह पहुंच कर चादरपोशी किया है. हेमंत सोरेन अपने सर पर चादर लेकर दरगाह में पहुंचे. इस दौरान हेमंत सोरन ने सूबे में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी है.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उर्स मुबारक के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरगाह पर अकीदत के साथ चादरपोशी कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सलामती, सुख -समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा का दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक है. यह शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देता है। यह दरगाह वर्षों से हर धर्म और समुदाय के आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. इससे पूर्व दरगाह कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरानुसार स्वागत किया गया.
4+