रांची(RANCHI): - जी-20 समूह देशों की एक बैठक रांची में आयोजित की गई है. इस बैठक में भाग लेने के लिए आए विदेशी मेहमानों के साथ 2 मार्च को रेडिसन ब्लू में बहुत महत्वपूर्ण चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेशी मेहमानों से मिलने के लिए बीती रात रेडिसन ब्लू पहुंचे.
विकास करने के लिए समन्वय बनाकर चलने पर हुई सहमति
होस्ट स्टेट होने के नाते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. उनके साथ लगभग 1 घंटे का समय भी बिताया. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह उनके सचिव विनय चौबे भी साथ थे.जी-20 की बैठक को लेकर भारत सरकार के भी कई अधिकारी यहां आए हुए हैं. इसके अलावा कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थान के भी प्रमुख लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सभी लोगों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर अपने अपने विचार रखे. इस दिशा में आगे विकास करने के लिए समन्वय बनाकर चलने पर सहमति हुई है.
आदिवासी संस्कृति की लोगों ने की तारीफ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेशी मेहमानों से झारखंड की राजधानी रांची के बारे में पूछा कि उन्हें यहां आकर कैसा लगा. तो विदेशी मेहमानों ने कहा की बहुत खूबसूरत शहर है और यहां का मौसम तो और भी सुहाना है. मुख्यमंत्री ने झारखंड की कला संस्कृति के बारे में भी परस्पर चर्चा की. विदेशी मेहमानों ने रेडिसन ब्लू में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. यहां की आदिवासी संस्कृति की इन लोगों ने तारीफ की. मुख्यमंत्री ने विदेशी मेहमानों की जिज्ञासा पर कई महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जी-20 समूह देशों की इस बैठक के आयोजन पर संबंधित लोगों को बधाई दी.
4+