रांची(RANCHI): झारखंड के बढ़े सियासी धमासान के बीच मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप डटे रहें, मैं एक-एक कर इन सब को देख लूंगा. मुख्यमंत्री अपने आवास पर गांडेय से बीजेपी के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा के जेएमएम में शामिल होने के दौरान समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि "पनडुब्बी सब पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. अब आप लोगों को जवाब देना है कि इस राज्य में षड्यंत्रकारियों का राज चलेगा या फिर मूलवासियों-आदिवासियों का राज चलेगा. हमें सत्ता से बेदखल करने के लिए ये लगे हैं. क्योंकि इन्हें पता है कि अगर यह आदमी पांच साल टिक गया तो यहां के आदिवासी-मूलवासी को इतना मजबूत कर देगा कि वो बाहर से आकर यहां राजनीति करने वालों को खदेड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आपलोग डटे रहें मैं इन सब को एक-एक कर देख लूंगा.“
बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायकों ने जेएमएम का दामन थाम लिया है. बीजेपी के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा और शत्रुघ्न मंडल झामुमो में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि झारखंडियों के हित की बात करने वाले सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड की जनता प्रेम करती है. आज गिरिडीह की जनता आई है. कल पुरे राज्य से जेएमएम के कार्यकर्त्ता रांची पहुंचेगी. दोनों पूर्व विधायकों को सीएम हेमंत सोरेन ने मंच पर जेएमएम का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल होने की शपथ दिलाई.
सीएम आवास में झामुमो विधायकों की हो रही बैठक
बता दें कि सीएम हाउस में JMM के सभी विधायकों की बैठक हो रही है. इस बैठक में अगली रणनीती पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. विधायक दल के नेता कौन हो सकते हैं इस विकल्प पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है. सीएम आवास में झामुमो के लगभग विधायक पहुंच चुके हैं. JMM कोटे के मंत्री भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. झामुमो की ये बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. ये बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय में 17 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होना है. ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पुछताछ करेगी और राज्य की तमाम जनता की निगाहें 17 नवंबर को ईडी दफ्तर में टिकी रहेगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+