Tnp desk:- राज्य में सियासत की तपिश महसूस की जा रही है, अटकलों और तरह-तरह की चर्चाओं के बीच कई तरह की खबरे फिर फिंजा में तैर रही है. सवाल उठ रहा है कि क्या ईडी के सात समन को दरकिनार करन वाले सीएम हेमंत की गिरफ्तारी होगी ?, क्या गांडेय सीट पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ेगी ? औऱ क्या कल्पना सोरेन राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनकर इतिहास लिखेंगी ?. ये सवाल अभी अभी कुछ दिनों से उभरे हैं और उलझे हुए धागे की तरह पड़े हुए हैं, जब नववर्ष की पहली तारीख पर जेएमएम के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया. तब ही कई तरह की चर्चाए तेज हो गई . हालांकि, अभी तक इन प्रश्नों के जवाब तो नहीं मिलें है, जिसके लिए सभी की निगाहे और दिल बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि, हकीकत की जमीन पर उतरे तो इस कनकनाती सर्दी में झारखंड में सियासी तपीश तो जरुर बढ़ा दी है.
बुधवार शाम को विधायक दल की बैठक
इन सब के बीच खबर आ रही है कि बुधवार की शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक बुलायी है. जहन में सवाल औऱ अटकलों को बल ओर मिल रह है कि शायद कुछ बड़ा होने वाला है. कुछ फैसले, कुछ रजामंदियां और कुछ समीकरण बनेंगे, जो अप्रत्याशित हो सकते हैं. हालांकि, जेएमएम इस पर लगातार चुप्पी साधकर संशय बढ़ा दे रही है. अंदरखाने में कुछ न कुछ तो खिचड़ी पक रही है, क्योंकि विधायक दल की बैठक इसी औऱ तस्दीक करती है. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री हेमंत विधायकों के साथ मिलकर रायशुमारी करेंगे और अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर आगे की योजना बता सकते हैं. आखिर क्या कुछ होगा, इसकी असलीयत तो मीटिंग के बाद ही मालूम पड़ेगी.
कई तरह की लग रही अटकलें
राज्य के सत्ता के गलियारों में सबसे ज्याजा चर्चा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर हैं. बुधवार की बैठक में शायद इसे लेकर कुछ खबरें सामने आए और बहुत कुछ लग रही अटकलों पर विराम लगे. इधर, भाजपा लगातार सीएम हेमंत पर हमलावार है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल तो भ्रष्टाचार पर जमकर तोहमते लगा रहे हैं. जल,जंगल, जमीन और पहाड़ लूटकर बेहिसाब धन बन बनाने का आरोप मढ़ रही हैं. जिसकी दौलत की भूख नहीं मिटी है.
खैर, बुधवार शाम मुख्यमंत्री के आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही मालूम पड़ेगा कि आखिर आगे क्या कुछ होने वाला है.
4+