रांची(Ranchi) : झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर सारंगी ने राजभवन में शपथ ले ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
झारखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद था खाली
बताते चलें कि झारखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद 28 दिसंबर 2023 से रिक्त था. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा 27 दिसंबर 2023 को की गई अनुशंसा के बाद ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ बीआर सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर को हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. अब ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बीआर सारंगी को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
न्यायमूर्ति बीआर सारंगी को 20 जून 2013 को ओडिशा हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. दिसंबर 1985 में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस शुरू की थी. बताते चलें कि न्यायमूर्ति बीआर सारंगी ने दिसंबर 1985 में ओडिशा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था और हाईकोर्ट में 1 लाख 52 हजार मामलों का निष्पादन किया था.
4+