Ranchi- क्या सेना जमीन घोटाले में जेल में बंद छवि रंजन को जान का खतरा है? क्या होटवार जेल में बंद कुख्यात अपराधी उन्हे अपने निशाने पर ले सकते हैं? दरअसल पिछले कई दिनों से कुछ लोगों के द्वारा एक लेटर को एक दूसरे को सरकुलेट किया जा रहा है. जिसमें इस बात का जिक्र है कि होटवार जेल में छवि रंजन के साथ ही कई दूसरे वैसे भी कुख्यात अपराधी भी बंद है, जिनसे छवि रंजन की जान को गंभीर खतरा है.
इसमें एक बड़ा चेहरा आकाश राय है, आकाश राय को अमन साहू गिरोह का सबसे खतरनाक गुर्गा माना जाता है, दावा किया जाता है कि आकाश राय अमन साहू के आदेश के बाद अपने शूटरों से किसी का भी सफाया करवा सकता है. राजनेताओं के बीच भी इसकी अच्छी पकड़ मानी जाती है, उसकी राजनीतिक ताकत और पहुंच का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य के कई वरिष्ठ राजनेताओं के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती है. इसमें मंत्री से लेकर पूर्व सीएम भी शामिल हैं. हालांकि इन तस्वीरों में कितनी सच्चाई है, अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, फिलहाल एनआईए आकाश राय मामले की जांच कर रही है.
जबकि दूसरा नाम जमशेदुपर जेल परिसर में ट्रांसपोर्टर और झामुमो नेता उपेन्द्र सिंह को दिन दहाड़े गोलियों से भूनने वाला शूटर सोनू सिंह का है. साथ ही उपेन्द्र सिंह हत्याकांड का मास्टर माइंड माना जाने वाला कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह और खतरनाक नक्सली दिनेश गोप भी आज के दिन इसी होटवार जेल में ही बंद है.
अपने कार्यकाल में छवि रंजन ने इन दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ दिये थें सख्त कार्रवाई के आदेश
दावा किया जाता है कि अपने कार्यकाल के दौरान छवि रंजन ने इन दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ कई अहम आदेश दिये थें, जिसके बाद पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर इन दुर्दांत अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, अब इसे नियती की मार ही कहें कि आज छवि रंजन को उन्ही दुर्दांत अपराधियों को बीच रहना पड़ रहा है. और यहीं से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की जा रही है. और निलंबित छवि रंजन को इन दुर्दांत अपराधियों से दूर रखे जाने की सुगबुआहट तेज हो रही है.
4+