chhattisgarh elections 2023:छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान अमर बाउरी ने किया पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत, पढ़ें क्या हुई बातचीत


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होनेवाले है.पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए दुर्ग में एक सभा किया. वहीं इस दौरान पीएम ने डोंगरगढ़ के माता बम्लेश्वरी के दर्शन भी किया. मंदिर के सामने बने हेलिपैड के पास झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पीएम का स्वागत किया.वहीं इनके साथ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार भी मौके पर मौजदू रहे.
छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान अमर बाउरी ने किया पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत
अमर बाउरी और दिनेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूल भेंट दिया. इसके साथ ही स्थानीय बीजेपी के कई नेताओं ने भी पीएम का दिल खोलकर स्वागत किया. आपको बताये कि छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के आशय में बीजेपी संगठन ने नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को राजनंदगांव जिला के चार और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है.
पढ़ें क्या हुई बातचीत
आपको बताये कि अमर कुमार बाउरी के प्रभार वाले क्षेत्रों डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर,राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, , डोंगरगांव से भरत लाल वर्मा, खुज्जी विधानसभा में गीता घासी साहू, और मोहला मानपुर में संजीव साहा बतौर बीजेपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान सभी प्रत्याशी भी मौजूद रहें. जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चुनाव प्रचार समाप्त होने पर सोमवार को वापस झारखंड लौट आये हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+