दुमका (DUMKA) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय झारखंड की उप राजधानी दुमका पहुंचे. दुमका हवाई अड्डा पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. हवाई अड्डा से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां दुमका लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
कांग्रेस और झामुमो पर जमकर किया हमला
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर हमला बोला. मंच से उन्होंने कहा कि यहां के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी जेल में है. देश दुनिया को पता है की वह जेल क्यों गए हैं? जनहित के मुद्दे को लेकर वह जेल में नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए हैं. इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी कि जिस प्रदेश का मुखिया भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हो. उन्होंने कांग्रेस और झामुमो को भ्रष्टाचार की जननी करार दिया. कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में आए दिन घोटाला की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनती रही. 5 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार थी जहां सत्ताधारी दल द्वारा कोयला, शराब, रेत घोटाला किया गया. कई नेता सलाखों के पीछे हैं. जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया और सत्ता एक बार फिर भाजपा के हाथ में सौप दिया.उन्होंने कांग्रेस और झामुमो को डूबती हुई नैय्या करार दिया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य भारतीय जनता पार्टी का है. इस देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए.
कभी भी हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, और हमारी पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. पार्टी का आदेश था कि दुमका के कार्यकर्ता सम्मेलन में आना है. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे थे. अनुभव किया कि जिस तरह यहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है उसे देखकर लगता है कि पिछली बार सुनील सोरेन 50,000 मतों से जीते थे. इस बार दुगुना से भी ज्यादा मतों से बीजेपी जीतेगी और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में दुमका लोक सभा भी सहभागी बनेगा. इस बार पार्टी द्वारा 400 पार का नारा दिया गया है और उसे हासिल किया जाएगा.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+