चतरा(CHAHTRA): बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे तीन अपराधियों को चतरा के पिपरवार थाना कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल टंडवा के एसडीपीओं को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर पतरातू से होते हुए पिपवार की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में तीनों आरोपी जुटे थे. लेकिन बिच में ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा तीनों अपराधियों कि पहचान अविनाश कुमार, रितिक कुमार व प्रेम कुमार के रूप में कि गई है. गिरफ्तार तीनों अपराधी के पास से पुलिस को 9 एमएम का एक पिस्टल, 9 एमएम का चार जिंदा कारतूस व विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन समेत दो बाइक बरामद किए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मी पिपरवार कोयलांचल इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे.
रिपोर्ट. संतोष कुमार
4+