Chatra:- चतरा पुलिस ने अपनी मुस्तैदी औऱ चौकन्नापन का सबूत पेश किया है. पुलिस ने बड़े अपराध को अंजाम देने के फिराक में निकले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके पास से पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस समेत घटना में प्रयुक्त होने वाली बाइक व अन्य सामान भी जब्त किया. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार की अगुवाई में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है. सभी अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी नवादा-बरैनी मुख्यरोड से हुई है.
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाये अपराधी
सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग टीम का गठन कर बरैनी और तिलैया चौक के नजदीक गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बरैनी चौक में चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल जो नवादा की ओर से आ रही थी. उसे रोककर चेकिंग किया गया तो उनके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया. इसके साथ ही बजाज पल्सर बाइक व सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार पकड़े गए चार युवकों के पास से विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन, 4 हजार 60 रुपया नगद, दो गमछा और दो लाल रंग का कपड़ा भी कट्टे के अलावे जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि जीतू विश्वकर्मा, मनोज कुमार, बृजेश कुमार और विजय कुमार नाम के अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा गया है.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी
एसडीपीओ ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नियत से हथियार के साथ घूम रहे थे. लेकिन, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर न सिर्फ उनकी मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिया, बल्कि उन्हें धर दबोचा. अभियान में सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, सदर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार, एसआई मनोज पाल, प्रकाश सेठ व एएसआई गौकरण कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
4+