चतरा (CHATRA) : चतरा जिला में लोन रिकवरी एजेंट से हथियार के बल पर 2.65 लाख की लूट का मामला सामने आया है. घटना टंडवा थाना क्षेत्र के राहम बाईपास मोड़ के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार राहम गांव से लोन की राशि को रिकवरी कर लौट रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने सुनसान रास्ते में लूट की घटना को दिया अंजाम. घटना को अंजाम देने के बाद जंगल का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए.
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद रिकवरी एजेंट ने टंडवा पुलिस को इसकी जनकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार टंडवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार. फिलहाल पुलिस इस मामले की जानकारी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दे सकती है.
बता दें कि इन दिनों झारखंड में लुट की घटना समान्य हो गई है. आए दिन झारखंड के अलग-अलग जिलों से ऐसी घटना घटती है. हालांकि पुलिस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है. लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की घटना सामने आते रहती हीै. वहीं इसका एक दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि कई बार नशे की लत के कारण चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते है. ज्यादा पैसे की लालच में आरोपी इन सारी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो जाते है.
4+