चतरा(CHATRA): चतरा में नशा खुरानी गिरोह के विरुद्ध सदर थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित यादव होटल के पास से दो ब्राउन सुगर तस्कर और विक्रेताओं को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार तस्करों के पास से तस्करी का 27 पुड़िया में बंद 5.35 ग्राम ब्राउन सुगर, 2530 रुपया नकद, मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाईक जब्त किया है. डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है.
गिरफ़्तारी से माफियाओं में मचा हड़कंप
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा प्रतिबंधित ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री को लेकर पुड़िया बनाने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को रंगे हांथ दबोचा गया है. दोनों तस्करों की गिरफ्तारी से माफियाओं में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार तस्कर अमरेश कुमार और मनीष कुमार सदर थाना क्षेत्र के कठौन और किशुनपुर का निवासी है. सदर थाना में तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. टीम में एसआई कौशल सिंह और दिनेश हेम्ब्रम समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+