जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लोक आस्था के महापर्व छठ में छठ व्रत धारियों के सहयोग में हर कोई अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है. इसी क्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी मानगो गोलम्बर के पास सैकड़ों व्रत धारियों के बीच सूप और पूजन में चढ़ाए जाने वाले सामग्रियों का वितरण किया. इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पूजन सामग्री लेने के लिए पहुंचे.
मंत्री ने महापर्व छठ की दी शुभकामनाएं
बता दें कि यह पूजन सामग्री सभी व्रत धारियों को मुफ्त में वितरण किया गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आस्था के इस महापर्व में शुद्धता का काफी ख्याल रखा जाता है. जिसे देखते हुए सभी छठ व्रत धारियों को पूजन सामग्री का वितरण किया गया है. साथ ही उन्होंने झारखंड वासियों को आस्था के इस महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+