सरना स्थल को लेकर रांची में बवाल! सड़क पर उतरे हजारों लोग, सभी विधायकों की निकाली शव यात्रा

रांची(RANCHI): रांची में सरना स्थल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और स्थानीय विधायकों के साथ कई राउंड की बैठक भी हो गई. बावजूद इसके कोई रास्ता अब तक नहीं निकला. आखिरकार अब सिरम टोली सारण समिति के बैनर तले हजारों आदिवासी संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान शव यात्रा निकालकर सरकार का विरोध किया गया. पक्ष-विपक्ष दोनों के 81 विधायकों की शव यात्रा निकाली गई. जमकर सरकार और विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गई.
बता दें कि, सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण पूरा होने के साथ ही आदिवासी संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया था. आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर के रैंप को सरना स्थल के सामने बना दिया गया है. ऐसे में सरना स्थल का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा. जब जुलूस से लेकर सरहुल या अन्य त्यौहार में लोग यहां पहुंचेंगे तो वह कहां से जाएंगे. क्या विकास के नाम पर अपनी संस्कृति व पहचान को पीछे छोड़ दें.
वहीं, विरोध कर रहे विकास मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को ठगने का सिर्फ काम किया जा रहा है. कई बार बैठक हुई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. कोई रास्ता नहीं निकाला गया. अगर देखें तो विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि झारखंड में 28 आदिवासी विधायक हैं. मुख्यमंत्री भी आदिवासी हैं, मंत्री हैं, नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन सिर्फ सब अपने लाभ के लिए आदिवासी को इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर अब मांग पूरी नहीं होती है तो ब्रिज को खुद से तोड़ेंगे. साथ ही अपनी ताकत को दिखाएंगे कि कैसे आदिवासी अपनी धरोहर को बचाने के लिए सड़क पर आता है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+