- News Update
- Bihar News
भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. वार्ड संख्या 13 के पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति के सदस्य रंजीत मंडल की पुलिस के सामने जमकर पिटाई हो गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोप है कि रंजीत मंडल ने शंकर साह की जमीन आइसक्रीम फैक्ट्री लगाने के लिए भाड़े पर लिया था. लेकिन तय समय के बाद भी जमीन खाली नहीं करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद गहराता गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी विवाद को लेकर शनिवार को फिर कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई और मारपीट में बदल गया. इस दौरान शंकर साह पक्ष के लोगों ने रंजीत मंडल की जमकर पिटाई कर दी.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

