रांची(RANCHI): झारखंड में मॉनसून के दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ऐसे में अब स्कूल के समय को भी बदल दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी,गैर सरकारी और अलसंख्यक स्कूल केजी से 12 वीं तक की कक्षा सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया है.शुक्रवार को देर शाम इसका फैसला लिया गया. पत्र सभी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दिया गया है.आदेश का पालन शनिवार से करने का निर्देश दिया गया है.
बता दे कि झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया था. जिसे देखते हुए पहले स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया. लेकिन जैसे जैसे मौसम में बदलाव होता गया.वैसे ही फिर स्कूल को संचालन करने का आदेश जारी किया गया. अब जब मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया तो बच्चों को भी राहत मिली है. ऐसे में अब बच्चे सुबह सात से दोपहर एक बजे तक पढ़ाई होगी.
4+