रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से आहूत किया गया है.23 फरवरी से 02 मार्च तक सत्र की कार्यवाही चलेगी.जिसमें सात कार्य दिवस होगा.इस बीच 24 और 25 फरवरी को कोई भी बैठक नहीं है.सत्र काफी छोटा है,यह पहली बार है जब बजट सत्र सिर्फ सात दिनों तक चलेगा. यह सत्र कई मायनों में अहम है क्योंकि इसी साल राज्य में विधानसभा का भी चुनाव है.ऐसे में जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना एक बड़ी चुनौती सरकार के पास होगी. सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि बजट सत्र छोटा जरूर है लेकिन बजट राज्य हित में रहने वाला है.
बजट सत्र पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सांमने चुनाव है,जिसे देखते हुए विधानसभा का बजट सत्र को छोटा किया गया है.इस सत्र में सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी, बजट बनाने की प्रक्रिया जारी है.बजट में किसान,मध्यम वर्ग और गरीब के हित का होगा.
मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि बजट सत्र में 27 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.इसके बाद वाद विवाद होगा,बहस होगा.सत्र छोटा रखने के पीछे लोकसभा चुनाव है,चुनाव को देखते हुए सत्र को छोटा किया गया है.यह साल चुनावी साल है और यही कारण हैं कि सत्र कम दिनों का है.बजट सबसे खास होगा.
4+