टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वर्ष 2024 - 25 के लिए एक लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया. इस दौरान वित मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 7223 करोड़ रुपये का बजट रखा . इसके अलावा, सरकार ने बजट में पेयजल और स्वच्छता विभाग के लिए 4686.67 करोड़, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग के लिए 2860.27 करोड़ , श्रम नियोजन और प्रशिक्षण के लिए 1053.27 करोड़ . वही, बजट में अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए 3523.55 करोड़ .वन विभाग को 1371.39 करोड़, पथ निर्माण के लिए 6398.28 करोड़, ग्रामीण कार्य के लिए 5114.03 करोड़, नागर विमानन के लिए 112.93 करोड़, ऊर्जा के लिए 9378.49 करोड़ देने का लक्ष्य रखा. वही, बजट में सिंचाई सुविधाओं और सिंचाई क्षमता के विस्तार के लिए 2238.06 करोड़ . इसी के साथ ग्रामीण विकास के लिए 11 हजार 316 करोड़ और पंचायती व्यवस्था के लिए 2066.08 करोड़ का प्रविधान रखा गया
किसानों का 2 लाख कर्ज होगा माफ
बजट में सरकार ने राज्य के किसानों का भी ध्यान रखा और ऋण माफी को 50 हजार से बढ़ाकर दो लाख करने का एलान किया. इसके साथ ही एनपीए खाता धारक किसानों को भी इस योजना के तहत शामिल किए जाने की घोषणा की . कृषि और पशुपालन के लिए 40606.57 करोड़ रुपये का प्रविधान रखा गया.
राजधानी में बनेंगे फ्लाईओवर
बजट में ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए रांची में सिरमटोली चौक से राजेन्द्र चौक, कांटा टोली फ्लाईओवर, सहजानंद चौक से जज कालोनी तक फ्लाईओवर, मोरहाबादी पथ पर करमटोली-साइंस सिटी फ्लाईओवर और विकास विद्यालय से नामकोम तक फ्लाईओवर का निर्माण कराने का एलान किया.
गर्भवती महिलाओं को मिलेगा मातृ किट
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इस दौरान गर्भवती महिलाओं को मातृ किट देने की बात कही. उन्होंने महिलाओं, बच्चों और सामाजिक सुरक्षा के लिए 8021.93 करोड़ का बजट पेश किया. इसमें जच्चा बचा के लिए पोशाक, तेल, साबुन, बाल्टी, मग आदि होंगे. इसके साथ ही एलान किया कि अगले वित्तीय वर्ष में 325 प्रखंडों में लीडर स्कूल खुलेंगे. प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए 12 हजार तीन सौ 14 करोड़ 21 लाख रुपये और उच्च एवम तकनीकी शिक्षा के लिए 2411.77 करोड़ का बजट रखा. उन्होंने बताया कि 4036 पंचायत स्तरीय विद्यालय अगले दो वर्षों में आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित होंगे. 117 स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा हेतु लैब की स्थापना होगी. इसके साथ ही राज्य में 19 डिग्री कॉलेज खोले जाने की भी जानकारी दी. इनमें से चार महिला कॉलेज होंगे .बीआइटी सिंदरी में स्टेट टेक्नॉलिजी पार्क की भी स्थापना करने की घोषणा की.
10 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अगले वित्तीय वर्ष में 90 हजार परिवारों को ग्रामीण महिला उद्यमिता से जोड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि झारखंड को वर्ष 2030 तक 10 ट्रिलियन रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने का सरकार का लक्ष्य है.
4+