रांची(RANCHI): ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही. हालात अब ये है कि आदतन ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों का ग्राफ भी दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसे लेकर अब ट्रैफिक विभाग और परिवहन विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में जुट गया है.
सड़क हादसों में कमी आए इसे लेकर ट्रैफिक रुल बनाए गए है. लेकिन अब इन रुल रेगुलेशन के प्रति लोग लापरवाह हो गए है. खासतौर से दोपहिया वाहन चालक. यही वजह है कि अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 हजार 9 सौ 33 लोगों के लाइसेंस को सस्पेंशन के लिए रांची डीटीओ को भेजा गया है.
वर्ष 2023 में जहां 6 हजार 2 सौ 48 लाइसेंस का सस्पेंशन किया गया है, तो वहीं इस साल इसकी संख्या अबतक 2 हजार 6 सौ 85 गई है. इस वर्ष जून माह तक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करनेवाले लोगों की संख्या 1 लाख 10 हजार हो गई हैं. मामले की जानकारी देते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि इस वर्ष 1 लाख 10 हजार लोगो का जून माह तक चलान कटा है.
जून माह में ही 11 हजार से अधिक लोगों का चलान कटा है. उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंशन का ग्राफ भी बढ़ा है. मार्च महीने में 491, अप्रैल में 362, मई माह में 346 जबकि, जून माह में 614 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
सख्ती के बाद भी ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करने में लोग जरा भी परहेज नहीं कर रहे है. नियमों के उल्लंघन की तस्वीर आसानी से देखने को मिल जाती है. पुलिस उल्लंघन करते पड़कती है तो तरह तरह के बहाने बनाने से भी लोग बाज नहीं आते. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस में चालान जमा करने वालों की लंबी कतार ये बताने को काफी है कि राजधानी में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों की संख्या में कमी अबतक नहीं आई है.
4+