चाईबासा:पहड़ा राजा सोमा मुण्डा की हत्या के विरोध में पश्चिमी सिंहभूम में बंद रहा असरदार,टायर जलाकर प्रदर्शन


चाईबासा(CHAIBASA):चाईबासा मानकी मुण्डा संघ, आदिवासी हो समाज, आदिवासी अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को पहड़ा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में शनिवार को आहूत झारखंड बंद का नैतिक समर्थन में उतरे जिले के विभिन्न आदिवासी संगठन व मानकी मुण्डाओं के द्वारा सुबह से ही जिले के चाईबासा, जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी आदी क्षेत्र के चौक चौराहों पर टायर जला कर बिरोध प्रदर्शन किया गया.बिरोध प्रदर्शन के दौरान जहां दुकाने बंद रखा गया. वहीं बसों का परिचालन भी पुरी तरह बंद कर दिया गया।बंद के कारण राहगिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं बंद समर्थकों ने शुक्रवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाल कर बंद समर्थकों ने -। शहरवासियों से शनिवार को सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने की भी अपील की थी. जहां विभिन्न आदिवासी संगठन व मानकी मुण्डाओं के लोग सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए.
बंद समर्थकों ने जमकर नारे लगाया
जहां चाईबासा में मानकी मुण्डा संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष गणेशपाठ पिंगुवा, केंद्रीय अध्यक्ष चंदन होनाहागा तथा आदिवासी अधिकार मंच के कार्यकर्ता व जगन्नाथपुर में मानकु मुण्डा संघ के अध्यक्ष कामिल केराई, सचिव सोमनाथ सिंकु, सह सचिव संग्राम सिंह, मानकी मुण्डा संघ के सदस्य विकास महापात्र तथा आदिवासी अधिकार मंच का उपाध्यक्ष निर्मल सिंकु के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने जमकर नारे लगाते हुए पड़ा राजा सोमा मुंडा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग की है.मौके पर आदिवासी मुंडा समाज, आदिवासी एकता मंच, आदिवासी स्वशासन एकता मंच, आदिवासी हो महासभा के प्रतिनिधि शामिल रहे.
चक्रधरपुर में भी बंद के समर्थन में निकाला मशाल जुलूस
चक्रधरपुर पहड़ा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में शनिवार को कोल्हान समेत झारखंड बंद रहा इसे लेकर चक्रधरपुर के मानकी मुंडाओं ने शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला.यह जुलूस प्रखंड कार्यालय के बिरसा भगवान स्टैचू के समीप से निकल कर भगत सिंह चौक, पुराना रांची रोड, बाटा रोड, पवन चौक होते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंचा. इस दौरान बंद समर्थकों ने बाजार के दुकानदारों को बंद करा कर बंद को सफल बनाया.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+