चाईबासा(CHAIBASA): गैंगस्टार सुजीत सिन्हा जिसके गुर्गे ने चाईबासा मंडल कारा के जेलर अजय कुमार प्रजापति को जान मारने की धमकी दी है. यह धमकी पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गों द्वारा व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है. मैसेज में परिवार सहित सभी लोगों को जान से मारने की धमकी गैंगस्टर के गुर्गों ने दी है. 1 मई को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जेलर को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद चाईबासा के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इसी के साथ जेलर अजय कुमार प्रजापति की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धमकी किन कारणों से दी गई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
कौन है गैंगस्टर सुजीत सिन्हा
पलामू का गैंगस्टर सुजीत सिन्हा चाईबासा के मंडलकारा में बंद है. अपनी हरकतों के कारण ही पिछले 2 सालों में इसे कई बार अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है. वह जिस जेल में रहता है, वहां अपनी सत्ता चलाने की कोशिश करता है. प्रशासनिक कारणों से ही जुलाई 2022 में उसे चाईबासा मंडल कारा में शिफ्ट किया गया था. यहां भी सुजीत सिन्हा की ओर से उसके गुर्गों ने अपनी हरकतें शुरू कर दी है. इधर यह भी जानकारी मिली है कि गैंगस्टार सुजीत सिन्हा व उसके गुर्गे जेल मेनूवल को नजर अंदाज कर अपनी मनमानी मैनूवल चलाना चाहती है, अगर जेल अधीक्षक विरोध करते हैं तो उन्हें धमकी मिलती है. हालांकि सरकार के द्वारा जारी जेल मैनूवल ही जेल में बंद अपराधियों को मानना जरूरी है.लेकिन गैंगस्टार सुजीत सिन्हा और उसके गुर्गे अपनी मैनूवल चलाने के लिए जेलर पर दबाव बना रहें है जो स्थानीय प्रशासन किसी भी हाल में नहीं सफल होने देगें.
जेलर को मिली है धमकीः एसडीपीओ सदर
इस सबंध में सदर एसडीपीओ दिलीप खालखो ने बताया कि चाईबासा मंडल कारा के जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी अपराधी सुजीत सिन्हा के गुर्गे द्वारादी गई है,जिस पर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है. इधर मामले की जांच की जा रही है सदर थाना में जेलर को मिली धमकी से संबंधित एक मामला दर्ज किया गया है. इस पर जांच आरंभ हो गयी है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+