पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के अलावा अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे. इस दौरान एसडीओ पियूष सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी अवैध खनन को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने इसे रोकने को लेकर सभी पदाधिकारियों से उनके सुझाव मांगे. उन्होंने सभी से इस वर्ष खनन से जुड़े कुल दर्ज किये गये एफआईआर की कॉपी की भी मांग की. साथ ही सभी बालू घाटों पर ट्रेंच काटने व कहीं भी बालू का भंडारण हो उसे जब्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सोहेया पहाड़ पर ब्लास्टिंग के पूर्व सायरन बजाना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी नियम कानून का पालन करते हुए पत्थरों का उत्खनन करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में किसी तरह का अवैध कारोबार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.
थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी आपस में बेहतर समन्वय के साथ करें काम - अनुमंडल पदाधिकारी
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, संबंधित मुखिया को अपने क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन नहीं होने का प्रमाण पत्र देना होगा. इसके अलावा अगर कहीं माइनिंग हुआ है, तो उसपर क्या कार्रवाई की गयी इसका प्रतिवेदन भी देना होगा. उन्होंने सभी से डंप लाइसेंस के माध्यम से हो रहे अवैध खनन पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही. थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी को आपस में बेहतर समन्वय के साथ काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि दो थाना क्षेत्र की सीमा रेखा पर अवैध बालू का कारोबार हो रहा है तो ऐसे स्थान पर दोनों थानों व अंचलों के पदाधिकारी आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर संबंधित मामले पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
4+