साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में हुए 1,250 करोड़ की अवैध खनन घोटाले को लेकर फिर एक बार साहिबगंज में सीबीआई (CBI) दबिश हुई है. CBI की 4 सदस्यीय टीम आज फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने साहिबगंज के मंडरो अंचल क्षेत्र पर स्तिथ पकड़िया मौजा पहुंची और वहां संचालित संजय जयसवाल के ऑनर के पत्थर खदान में दबिश दिया. साथ ही साथ जय माता दी स्टोन वर्क्स नामक पत्थर खदान का भी अवलोकन कर खदान की मापी की गई. वहीं, सीबीआई की टीम ने खदान की लंबाई, चौड़ाई व गहराई की मापी की है. दूसरी ओर सीबीआई की अचानक दबिश से साहिबगंज में खलबली मच गई है.
4+