मवेशी व्यवसायी हत्याकांड का उद्भेदन, पिटाई में हो गई थी मौत


गोड्डा (GODDA) : मवेशी व्यापारी पप्पू अंसारी की 7 जनवरी को हुए हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. गोड्डा मुख्यालय डीएसपी जे पी एन चौधरी ने मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर दी .
मुख्यालय DSP जे पी एन चौधरी ने गिरफ्तार हुए दो आरोपियों के स्वीकृति बयान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक पप्पू अंसारी मटिहानी गाँव में उनके घर से तीन अज्ञात लोग मवेशी चोरी कर ले जा रहे थे. पर गृहस्वामी की नींद खुली और उसने शोर मचाते हुए तीनों को खदेरा और फिर पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी थी जिसमें पप्पू अंसारी की मौत हो गयी थी .
पप्पू पूर्व में भी मवेशी चोरी और तस्करी मामले में जा चूका था जेल
DSP ने बताया कि मृतक पप्पू अंसारी इससे पूर्व भी कई बार मवेशी चोरी और तस्करी मामले में जेल जा चूका था .बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी का अनुसार घटना में और भी लोगों के नाम संज्ञान में आया जिसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार आरोपियों में मुन्नीलाल मरांडी तथा अनंत मरांडी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
4+