पलामू(PALAMU): हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने बुधवार को देर शाम तक विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 12 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया. अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करने वाले कुल 12 लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई और एक लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें कनौदा गांव के संजय चौहान, देवानंद चौहान, गोविंद चौहान एवं अजय चौहान, गोपाल चौहान, हरखू चौहान, बलडीहरी के मंसूर खान, संजीदा बीबी, रामबांध के रामप्रवेश राम, सुनील राम, फुजैल अंसारी के नाम शामिल हैं.जेबीवीएनएल के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन पर अलग-अलग कुल एक लाख 8 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
इस अभियान में उनके अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर और मनोज कुमार शामिल थे. श्री सिंह ने कहा कि आगे भी छापेमारी का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिजली का वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला ने कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.
रिपोर्ट:जफर हुसैन,पलामू
4+