अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साले की मौ'त, आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क


गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी के जामताड़ा में शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल को जाम कर दिया. ऐसे में लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसी मामले में पुलिस ने कुल अठराह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हादसे में शिकार हुए दोनों लोग रिश्ते में जीजा-साला लगते थे.
यह भी पढ़ें:
सेल के टासरा प्रोजेक्ट में पुलिस और ग्रामीणों में भिडंत , लाठी चार्ज में एक युवती घायल
क्या था मामला
बड़े वाहन और बाइक के बीच टक्कर से दो लोगों की मौत से आक्रोशित लोगों ने डुमरी गिरिडीह पथ को 20 लाख रुपए मुआवजा और ब्रेकर की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया था. वहीं लगभग 2 घंटे तक प्रशासन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की एक न सुनी और प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने भी लाठी चार्ज कर लोगों को वहां से भगाया और रोड को जाम मुक्त करवाया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया था. इसी मामले को लेकर डुमरी पुलिस ने 300 अज्ञात लोगों सहित 44 नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया है. जिसके आधार पर पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. वहीं बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. फिलहाल पुलिस के इस अभियान से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+