धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले में कोयले के अवैध धंधे के खिलाफ जिला प्रशासन की दमदार करवाई ने हड़कंप मचा दिया है.अब तक बादशाह बने लोगों को गिरफ्तारी का डर सताने लगा है. इतनी बड़ी मात्रा में अवैध कोयला लोड ट्रैक एक साथ कभी पकड़े नहीं गए थे. तोपचांची थाना क्षेत्र से 44 ट्रक, हरिहरपुर थाना क्षेत्र से 10 तथा बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से तीन कोयला लोड ट्रक पकड़े गए है. यह बात अलग है कि छापेमारी की सूचना पर सिंडिकेट के लोग कई वाहनों को कहीं ना कहीं छुपा दिए अन्यथा जिस रफ्तार में छापेमारी शुरू हुई थी, ट्रक की संख्या और अधिक हो सकती थी.
एक रात में 57 ट्रक की हुई जब्ती
सबसे खास बात यह है कि ट्रक जब्ती को लेकर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, अगर उनकी पूरी जांच पड़ताल कर दी जाए ,तो कई सफेदपोश के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे. सत्ताधारी दल के कई लोगों के चेहरे भी सामने आ सकते हैं. एक रात में 57 ट्रक की जब्ती यह बताती है कि किस रफ्तार में धनबाद में कोयले का अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन किया जा रहा है. छापेमारी के बाद ट्रक के ड्राइवर लॉक कर फरार भी हो गए थे. इस कारण पुलिस को ट्रैक को थाना में लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इतनी अधिक संख्या में ट्रैक को थाना तक लाने के लिए ड्राइवर और लॉक तोड़ने वाले मिस्त्री का इंतजाम करना पड़ा. ट्रैकों को थाना के सामने कोलकाता दिल्ली लेन पर खड़ा करने से लंबी कतार लग गई थी. यह छापेमारी रविवार की रात को पूरी योजना के साथ की गई. पुलिस के जवान थे, अधिकारी थे, साथ में मुखबिर भी थे. सोमवार की सुबह जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोगों को छापेमारी की सूचना मिलती गई .सिंडिकेट के लोग थाने तक पहुंचे लेकिन किसी की कुछ चली नही.
कोयले के अवैध उत्खनन के खिलाफ टास्क फोर्स लगातार कर रहा कार्रवाई
कोयला कहां से आया, किसने लोड कराया, कहा जाना था, इन सब का पता लगाकर प्रशासन एक्शन के मूड में है. ट्रक के कई चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. उपायुक्त वरुण रंजन ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धनबाद जिले में कोयले के अवैध उत्खनन , भंडारण और ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ टास्क फोर्स लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके पहले भी 11 वाहनों पर लदे 156 टन कोयला जब्त किया गया था और प्राथमिक दर्ज की गई थी. उपायुक्त ने कहा कि हर महीने टास्क फोर्स की बैठक होती है और उसमें कारवाई की रूपरेखा तय की जाती है. उन्होंने बीसीसीएल को सुझाव दिया है कि जिस इलाके में कोयले का अवैध खनन होता है, वहां अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए. फिर शिथिलता मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
अवैध कोयला खनन के खिलाफ हुई छापेमारी
इधर, रविवार को उपायुक्त के निर्देश पर महुदा क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी ,बाघमारा अंचल अधिकारी, लोकल पुलिस एवं सीआईएसएफ ने संयुक्त छापेमारी की. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध खनन का मुहाना पाया गया. साथ ही लगभग 1000 से अधिक बोरी में अवैध कोयला भरा मिला. जिस स्थान पर अवैध कोयला पाया गया है, उस जमीन के मालिक के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+