रांची में किन्नरों से मारपीट का मामला: उत्पाद विभाग ने बार किया सील, संचालक को भी भेजा नोटिस


रांची (RANCHI): अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा चौक के पास स्थित एक बार में किन्नरों के साथ मारपीट के बाद उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभागीय टीम ने जांच के बाद बार को सील कर दिया है और संचालक वीरेन साहू को नोटिस जारी किया गया है.
मामला शनिवार देर रात का है. बार में डांस कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ ग्राहकों और डांस कर रहीं किन्नरों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई. हंगामे की जानकारी मिलने पर रविवार शाम उत्पाद विभाग की टीम बार पहुंची और जांच की.
जांच के दौरान अधिकारियों ने बार परिसर और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की. फुटेज में यह सामने आया कि बार में किन्नरों से डांस करवाया जाता था और उन्हें शराब परोसने में भी लगाया जाता था, जिसके लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी.
टीम में उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार, रजनीश कुमार, प्रकाश मिश्रा, अवर निरीक्षक पंकज कुमार, श्वेता कुमारी और अन्य अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों के अनुसार, जांच में कई नियम उल्लंघन पाए गए हैं. रिपोर्ट विभागीय मुख्यालय को भेजी जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी.
विभाग ने बार संचालक से पूछा है कि किन्नरों से डांस कराने की अनुमति किस आधार पर दी गई और बार में मारपीट जैसी स्थिति पैदा होने के लिए जिम्मेदार कौन है. संचालक को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है.
घटना के बाद किन्नर बार से बाहर आकर सड़क पर उतर गए और जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ. सूचना पर अरगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की. काफी प्रयास के बाद स्थिति नियंत्रण में लाई गई और यातायात बहाल किया गया.
लोगों का कहना है कि बार में लंबे समय से इस तरह के कार्यक्रम हो रहे थे, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अब विभाग की कार्रवाई के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.
4+