धनबाद(DHANBAD): झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी में मालवाहक जहाज हादसे के मामले में लापता चालक सरफुद्दीन अंसारी के भाई ने साहिबगंज मुफस्सिल थाने में मुकदमा कराया है .साइट इंचार्ज भानु प्रताप ,एसोसिएट उपाध्यक्ष मधुसूदन डे और जहाज चालक पर लापरवाही के कारण दुर्घटना होने का आरोप लगाया है. गोविंदपुर, धनबाद के लापता हाईवा चालक सरफुद्दीन अंसारी का अब तक पता नहीं चल पाया है. वह कंपनी में हाईवा चालक के रूप में काम करता था. साहिबगंज मनिहारी के बीच गंगा पुल बना रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के जहाज का संतुलन बिगड़ने से तीन हाईवा गंगा में डूब गए थे. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कर रही कंपनी का जहाज 30 जनवरी की सुबह असंतुलित होने से गंगा में डूब गया था. कोलकाता से आए 4 गोताखोरों के दल ने तीन हाईवा को बाहर निकाला. गंगा के पानी में और हाईवा होने का अभी भी अंदेशा बना हुआ है. इधर ,धनबाद निवासी चालक का सुराग नहीं मिलने से परिजनों में आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि घटना के 4 दिन बाद एनडीआरएफ नहीं पहुंचने से बचाव काम की रफ्तार बहुत ही धीमी है. देखना है इस मामले में बचाव कार्य को तेज किया जाता है या फिर सब कुछ पुराने ढंग से ही चलता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+