जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जिले में बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल है,पारा 37 डिग्री के पार चला गया है. पारा बढ़ने के साथ गाड़ियों में आग लगने के मामले सामने आ रहे है.हर दिन किसी ना किसी सड़क पर एक गाड़ी से आग की लपटे निकलती दिख रही है.ऐसा ही गाड़ी में आग लगने का मामला साकची में देखने को मिला. एक खड़ी कार से अचानक धुवा निकलने लागा जिसके बाद आस पास अफरा तफरी मच गई.आग की लपटे बढ़ता देख स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.जिससे आग भयावह रूप लेने से बच गई
पहले एक बाइक में आग लगने से बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गई थी
घटना साकची थानांतर्त जेल रोड़ स्तिथ जीवा होटल के समीप की है. आदित्यपुर भाटिया बस्ती के रहने वाले रतन शर्मा होटल जीवा आये हुए थे वे अपनी कार को होटल के बाहर खड़ा किए थे इसी बीच कार में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. हो हल्ला होने पर बाहर निकले तो उनकी कार धु धु कर जल रही थी किसी तरह से स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया इसी बीच दमकल की टीम पहुंच कर पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया. आप को बता दें कि इससे पहले भी साकची हाथी घोड़ा मंदिर के पास एक बाइक में आग लगने से बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गई थी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+