धनबाद(DHANBAD): झरिया के धर्म नगर की रहने वाली मृतिका अन्नु कुमारी के परिवार को न्याय मिले, इसके लिए मंगलवार की रात कांग्रेस की अनुसूचित जाति इकाई ने अन्नु के घर से कतरास मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान कतरास मोड़ पर आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया. कैंडल मार्च में काफी संख्या में महिला, पुरुष शामिल थे.
अन्नु कुमारी डॉक्टर के यहां करती थी काम
बता दें कि इस दौरान लोग हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे. लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. लोगों ने मांग की कि जिला प्रशासन गरीब परिवार को न्याय दिलाए. बता दें कि झरिया की रहने वाली अन्नु कुमारी धैया, धनबाद के डॉक्टर के यहां काम करती थी.
मृतिका के मां ने कही ये बात
मृतिका के मां का आरोप है कि डॉक्टर ने यह कहकर उसे घर बुलाया था कि पगार देनी है, आकर ले जाओ और जब वह डॉक्टर के घर पहुंची तो उसे पूजा टॉकीज के पास ले जाया गया, वहां एक एंबुलेंस में अन्नु की लाश पड़ी मिली. लाश लेकर जब वह घर गई तो गले में निशान देखकर उसे शंका हुई और उसे लगा कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. इसके बाद यह मामला पुलिस तक पंहुचा. लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया, सड़क जाम तक की. डॉक्टर और उसके परिवार के खिलाफ धनबाद थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. इधर डॉक्टर की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है.
रिपोर्ट : संतोष, धनबाद
4+