धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस अमन सिंह गिरोह के हर ठिकाने और गतिविधियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. यूपी और धनबाद के कतरास का रहने वाला चंदन यादव से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिल रही है. अमन सिंह गिरोह ने किन-किन हत्याकांड को अंजाम दिया है, इसकी भी जानकारी पुलिस के हाथ लग रही है. अमन सिंह गिरोह से जुड़ने के बाद चंदन यादव किस- किस कांड में शामिल था, पुलिस उसके अनुसंधान में लगी हुई है. चंदन यादव ने पुलिस को यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश में वह कहां -कहां ठिकाना बनाया था. अमन सिंह के पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि रंगदारी से वसूली गई राशि को वह कहां-कहां निवेश करता है. धनबाद से लेकर उत्तर प्रदेश तक किन-किन लोगों के संपर्क में है. अगर कोई धंधा -व्यवसाय चलता है तो उसके साझेदार कौन-कौन से लोग है.
अमन सिंह के गिरोह के 9 की गिरफ्तारी से पुलिस उत्साहित
पुलिस इस बार अब तक अमन सिंह के गिरोह के 9 लोगों की गिरफ्तारी से थोड़ी उत्साहित है. चंदन यादव के रुप में पुलिस के हाथ में तुरुप का पत्ता लगा है. इधर,एसएसपी संजीव कुमार की विशेष टीम ने कुस्तौर के भीम सिंह को भी उठाया है. पुलिस को शंका है कि वह कुख्यात प्रिंस खान के फिलहाल संपर्क में है. पुलिस को आशंका है कि भीम सिंह ही मेजर के नाम से कारोबारियों को धमकी दे रहा है. हालांकि अभी इस संबंध में पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है. भीम सिंह से भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार दो हजार अट्ठारह में बैंक मोड़ होटल स्काईलार्क के बाहर रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर फायरिंग के मामले में वह जेल गया था. उसके साथ दो अन्य शूटर भी पकड़े गए थे. उपेंद्र सिंह को 7 गोलियां मारी गई थी फिर भी उस समय तो उपेंद्र सिंह बच गया लेकिन अभी हाल ही में पीके राय कॉलेज परिसर में गोली मारकर उपेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+