रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ के चुनावी रण में आज कौन बाजी मारेगा, सभी की नजर इसी पर टिकी हैं. सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान में कांग्रेस और महागठबंधन को बड़ा झटका लगता हुआ दिखा रहा है. वहीं आजसू अपनी खोई हुई सीट को वापस पाती हुई नजर आ रही है. बता दें कि शुरुआत रुझान में तीन राउन्ड की काउन्टिंग के बाद आजसू की उम्मीदवार सुनीता चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो से करीब 16,080 वोट से आगे चल रही हैं. कुल 10 राउन्ड की गिनती होनी है. ऐसे में इस रुझान से महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. काँग्रेस के सारे चुनावी प्रचार के वादे पस्त नजर आ रहे हैं, वहीं आजसू इस चुनावी रण में मस्त दिख रही है.
मुख्यमंत्री का रोड शो भी नहीं आया काम
यूपीए की ओर से कांग्रेस ने बजरंग महतो को अपना उम्मीदवार बनाया था. बजरंग महतो रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं. बजरंग महतो के समर्थन में यूपीए ने नेताओं की फौज उतारी थी. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कई मंत्री और पूर्व मंत्रियों ने बजरंग महतो के लिए प्रचार किया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चुनावी सभा करने रामगढ़ पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने रोड शो कर बजरंग महतो के समर्थन में वोट मांगा था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सीएम हेमंत का रोड शो कोई कमाल नहीं कर सका.
आजसू की मेहनत लाई रंग
वहीं बात अकरें आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी की, तो वे गिरीडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं. रामगढ़ का सीट आजसू की परंपरागत सीट मानी जाती है, इसलिए इस सीट से अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए आजसू ने अपनी पूरी जान झोंक दी. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने खुद चुनावी मोर्चा संभाला. इसमें उन्हें उनके सहयोगी दल भाजपा का भी सहयोग मिला. और सारी मेहनत और सारा सहयोग आखिरकार सफल होता नजर आ रहा है.
4+