धनबाद(DHANBAD): पूरे झारखंड में व्यवसायियों की हड़ताल के चौथे दिन शनिवार को रांची में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई. बैठक में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में प्रधान सचिव विनय चौबे, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार व्यवसायियों के खिलाफ नहीं है. हमेशा व्यवसायियों के साथ थी और रहेगी. व्यवसायियों की ओर से जो भी मांगे उठाई गई हैं, उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार होगा और बीच का रास्ता निकाला जाएगा. मंत्री ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. व्यवसायियों की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय नेता ने भी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है.
कृषि मंत्री ने हड़ताल तोड़ने का किया अनुरोध
कारोबारियों की मांगों को सहानुभूति पूर्वक देखने का अनुरोध किया है. कृषि मंत्री ने व्यवसायियों से अनुरोध किया कि आप अपनी हड़ताल तोड़ दे. सरकार आपके साथ है. वहीं, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि सरकार ने एक रास्ता दिखाया है. हम राज्य भर के व्यवसायियों से बातचीत कर इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. बता दें कि हड़ताल का आज चौथा दिन है. कई जिलों में खाद्यान का संकट उत्पन्न हो गया है. राज्य के 28 मंडियों में कारोबार ठप है. धनबाद में तो आज कारोबारियों ने बाइक जुलूस निकाला और सरकार से आंखें खोलने की अपील की.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+