दुमका(DUMKA): कभी कभी रौब दिखाना काफी महंगा पड़ जाता है.कुछ मिनट के गुस्से में जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है.दुमका में किसी बात को लेकर कार में तेल डलवाने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी के बारे में पैसा मांगने के बाद नोक झोंक हो गई. नोक झोंक इतना बढ़ा की बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई.इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी को युवक ने जान से मारने की धमकी दी और उसके पैसे से भरे बैग छीनने की कोशिस करने लगा.मामला बढ़ता देख युवक वहां से भाग गया. लेकिन इसके बाद भुक्त भोगी ने थाना को लिखित आवेदन दे कर युवक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद दिग्घी ओपी पुलिस ने अमडा गांव निवासी मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल मामला दुमका जिला के दिग्घी ओपी पुलिस क्षेत्र का है.10 जनवरी तेल डलवाने के बाद विवाद शुरू हुआ था. दिग्घी ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि रिंग रोड स्थित कृष्णा फ्यूल स्टेशन नामक पेट्रोल पंप के संचालक कृष्ण कुमार जायसवाल द्वारा इसकी लिखित शिकायत की गई थी.इस कांड के दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके साथ ही संबंधित सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी तलाश जारी है. जांच टीम में ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन के अलावे सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार, मधुसूदन प्रसाद राय, हवलदार सीताराम हेंब्रम एवं रोशन हाँसदा शामिल थे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+