गढ़वा(GARHWA): जिले के रमना थाना अंतर्गत एक गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. पत्थरबाजी हुई है और इसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.लाठीचार्ज के कारण ग्रामीणों को भी चोट आई है. मामला जमीन से जुड़ा हुआ है.
जानिए पूरा मामला विस्तार से
रमना थाना के बहियार गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है.ग्रामीणों ने पहले पुलिस पर पथराव किया.उसके बाद पुलिस बाध्य होकर आत्मरक्षा के लिए फायरिंग भी की और लाठी चार्ज भी किया. पुलिस बहियार गांव में दखल दहानी के लिए गई थी लेकिन उसे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बुधवार को पुलिस प्रेम नाथ उरांव और अन्य को दखल दिलाने के लिए गई थी. पर दूसरा पक्ष इसके खिलाफ था. दोनों पक्ष की ओर से पुलिस के मध्यस्थता में बातचीत शुरू हुई लेकिन ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया.
इस झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मियों को पत्थरों से चोट आई है. पथराव बढ़ता देख पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की. लाठी चार्ज के कारण ग्रामीण भी घायल हुए हैं. इस झलक के बाद जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए भेजे गए. जिले के एसपी दीपक पांडे ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से पथराव में सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.आत्मरक्षा के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा और फायरिंग भी.
4+