जमशेदपुर में बिल्डरों की आवाज़ बुलंद, स्मॉल एंड मीडियम बिल्डर्स एसोसिएशन का हुआ गठन
.jpeg)
.jpeg)
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में स्मॉल एंड मीडियम बिल्डर एसोसिएशन का औपचारिक गठन किया गया. साकची स्थित एक निजी होटल के सभागार में आयोजित बैठक के बाद एसोसिएशन की घोषणा की गई. इसमें शिवशंकर सिंह को संरक्षक, नीरज सिंह को अध्यक्ष, जबकि सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम भी तय किए गए.
नए बने इस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य शहर के सभी स्मॉल और मीडियम बिल्डरों की समस्याओं का समाधान करना है. संरक्षक शिवशंकर सिंह ने कहा कि बिल्डरों का शहर से पलायन रोकने के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया है. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बाइलॉज के कारण बिल्डरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को इन बाइलॉज में नरमी बरतनी होगी, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से हो सके. उन्होंने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन हर बिल्डर की समस्या को प्राथमिकता से हल करेगा.
वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि झारखंड में कई क्षेत्रों में आदिवासी जमीन होने के कारण बिल्डरों को दिक्कतें आती हैं. इसके अलावा, जुस्को क्षेत्र में लीज की बाध्यता के चलते फ्लैट बेचने में भी समस्याएं बढ़ जाती हैं. एसोसिएशन इन मुद्दों को सरकार के समक्ष रखकर समाधान की मांग करेगा, ताकि बिल्डरों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिल सके.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+