पलामू(Palamu): पलामू जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.परिवार के अपने ने ही रिश्ते का गला घोट दिया है.दरअसल पलामू के पांडू थाना क्षेत्र की यह घटना है जहां एक युवक ने अपनी ही सगी भाभी का गला तलवार से काट दिया है,इतना ही नही उस शख्स ने पड़ोस में रहने वाले डेढ़ साल के बच्चे को भी नही छोड़ा और उसे भी तलवार से काट डाला. हालांकि इस घटना में महिला की मौत हो गई और बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है,जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.वहीं इस घटना के बाद पूरे इलांके में सन्नाटा पसरा हुआ है. आस-पास के लोग डरे और सहमे हैं.इस वारदात के बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच करते हुए सनकी आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
आपसी विवाद बना हत्या का कारण
आरोपी उपेंद्र विश्वकर्मा पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में रहता है जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से आरोपी युवक अपने परिवार और पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक बताया गया कि आरोपी अपनी भाभी और उसके परिवार वालों से नाराज रहता था. इसी दौरान किसी बात को लेकर आरोपी उपेंद्र अपनी भाभी से बहस करने लगा. वहीं यह विवाद इतना बढ़ गया कि अपना आपा खोकर उपेंद्र अपने घर में रखी तलवार निकालकर उपनी भाभी को काट ड़ाला. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी.
आरोपी ने डेढ़ साल के बच्चे पर किया तलवार से हमला
सनकी आरोपी ने पहले अपनी भाभी की हत्या कर घर से बाहर निकला और फिर गुस्से में आ कर पड़ोस के रहने वाले डेढ़ साल के बच्चे पर तलवार से हमला बोल दिया. वहीं इस घटना के बाद इलाज के लिए जिला के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है.बताया जा रहा है बच्चे की हालत गंभीर हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
इस घटना की सूचना मिलने पर पांडू इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान की पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पहुंच कर आरोपी उपेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया, हत्या में इस्तेमाल होने वाले तलवार बरामत कर लिए गए हैं.वहीं मामले की जांच करने के बाद बिश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.उन्होंने बताया कि आरोपी ने अभी तक हत्या करने का स्पष्ट कारण नहीं बताया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
4+