दुमका (DUMKA) : लगता है आज के समय में मानवता, इंसानियत जैसे शब्द शायद निष्क्रिय हो गया हो. तभी तो न्याय की आश में एक विधवा दर बदर फरियाद लगा रही है. दगा किसी औऱ ने नहीं बल्कि अपनों ने ही दिया है. मामला नगर थाना तक पहुच गया है. दुमका जिला के नगर थाना क्षेत्र के गोशाला रोड से जमीन और मकान विवाद का मामला थाना पहुचा. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और मामले की जांच में जुट गई है.
जेठ और देवर ने बेचा मकान
जानकारी के अनुसार गोड्डा के हरिपुर गरबन्न की रहने वाली रीना की शादी गोशाला रोड निवासी धनंजय ठाकुर के साथ हुई थी. कुछ वर्ष पहले धनंजय ठाकुर की मौत हो गयी थी. पति की मौत के बाद रीना अपने बच्चों को लेकर मायके चली गयी. वो मायके में ही रहने लगी. कुछ दिन पूर्व रीना को जानकारी मिली कि उसके पति के हिस्से का मकान और जमीन जन्मजय ठाकुर और मृत्युंजय ठाकुर ने बेच दिया है. जो रिश्ते में जेठ और देवर है. जमीन और मकान सुशांत पाल नामक व्यक्ति को बेचा गया.
आवेदन लेकर थाना पहुंची महिला
सूचना मिलने पर जब वो पहुचीं तो उसके हिस्से में जो मकान बना है. उसमें ताला लगा हुआ है. ताला किसने लगाया कोई बोलने के लिए तैयार नहीं. थक हार कर महिला आवेदन लेकर नगर थाना पहुचीं. आवेदन मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. नगर थाना की पुलिस का कहना है कि जन्मजय और मृत्युंजय घर से फरार है. उन्होंने भरोशा दिया कि रीना को न्याय मिलेगा. रीना का कहना है कि उसे न्याय मिले. उसके हिस्से की जमीन और मकान उसे वापस मिले और दोषियों पर कार्यवाई हो. मामला जमीन और मकान का है, देखना है कब तक रीना को न्याय मिल पाता है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+