रांची (RANCHI) : भाई जब साथ होता है तो दूसरे भाई को हिम्मत होती है.किसी भी मुसीबत आने पर भाई दीवार की तरह खड़ा रहता है.लेकिन रांची में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे भाई के बीच एक गहरी खाई बन गई. और वह खाई संपत्ति के कारण बनी. सगे भाई ने अपनी ही भाई की हत्या की साजिश रच कर शूटरों को सुपारी दे दी.
देशी लोडेड पिस्टल बरामद
इस मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि 21 जुलाई को सूचना मिली थी कि अपराधियों ने एक कारोबारी की हत्या की सुपारी ली है.जिसके बाद सीटी एसपी के निर्देशन पर टीम गठित कर छापेमारी की गई.इस छापेमारी में हत्या करने की सुपारी लेने वाले अपराधी देवराज के पास से देशी लोडेड पिस्टल बरामद किया है.
तीन लाख में दी सुपारी
इस मामले मे मुख्य आरोपी हत्या कि सुपारी देने वाला दूसरा कोई नहीं बल्कि उसका अपना भाई ही है.कारोबारी दीपक कुमार के भाई आनंद कुमार गुप्ता ने ही शूटरों को तीन लाख में सुपारी दी थी.पैसा के साथ एक गाड़ी देने की बात हुई थी.यह पूरी हत्या की साजिश संपत्ति को लेकर रची गई थी.
अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
SSP ने बताया कि एक कारोबारी की हत्या करने की योजना थी लेकिन रांची पुलिस ने पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार देवराज का पूर्व में लंबा आपराधिक इतिहास है. इसके अलावा अल्तमस पर भी पूर्व में मामले दर्ज है.
4+