रांची(RANCHI): राजधानी रांची के पुंदाग ओपी इलाके में एक दंपत्ति ने जहर खा लिया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है. जहां पति की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के ऊपर बहुत सारा कर्ज था. इसके कारण लगातार कर्ज देने वाले लोग और बैंक उनपर कर्ज वापसी का दबाव बना रहे थे. इससे दोनों पति-पत्नी काफी परेशान थे. लगातार कर्ज वापसी के लिए उन्हें टॉर्चर किया जा रहा था. जिसके कारण दोनों पति-पत्नी ने जहर खा लिया.
दोनों पति-पत्नी का एक बच्चा भी है
बताया जा रहा है कि जहर खाने वाले पति का नाम सोनू अग्रवाल और पत्नी का नाम मालविका सरकार है. उन दोनों का एक दो वर्ष का बच्चा भी है. परिवार किसी तरह मजदूरी कर अपना पेट पालता था, मगर, मजदूरी से उनकी इतनी कमाई नहीं थी कि वो कर्ज वापस कर सकें. कर्ज देने वाले लोग लगातार उनसे अपने पैसे लौटाने की मांग कर रहे थे. मगर, उनके पास पैसे नहीं थे, लिहाजा उन्होंने जहर खाने का फैसला किया और गुरुवार सुबह उन्होंने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद उन्हें रिम्स लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों दंपति के जहर खाने की जानकारी पुलिस को मिली है, लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही.
4+