BREAKING: देवघर में रेलवे फाटक पर ट्रक से टकराई ट्रेन, दो मोटरसाइकिल भी चपेट में, आवागमन हुआ बाधित


देवघर (DEOGHAR) : देवघर–देवीपुर मुख्य सड़क पर नावाडीह रेलवे फाटक के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गोरखपुर–आसनसोल ट्रेन की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब जसीडीह से आसनसोल की ओर जा रही ट्रेन और देवघर से देवीपुर जा रही ट्रक रेलवे फाटक पर आमने-सामने आ गईं. बताया जा रहा है कि घटना के समय रेलवे फाटक खुला हुआ था और ट्रक रेल लाइन पार कर रही थी. दूर से ही खतरे को भांपते हुए ट्रेन चालक ने तुरंत स्पीड कम की और ब्रेक लगाना शुरू कर दिया, लेकिन जब तक ट्रेन पूरी तरह रुक पाती, तब तक रेल इंजन ट्रक से टकरा गया.
टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सड़क और रेल मार्ग दोनों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंची और युद्ध स्तर पर परिचालन बहाल करने की कोशिश में जुट गई. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने का काम जारी है. सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में गेटमैन की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+