रांची (RANCHI) : झारखंड में JSSC-CGL का मुद्दा हर तरह तूल पकड़ने लगा है. छात्र परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आये है. बीते कल यानी 25 सितंबर को JSSC अध्यक्ष प्रशांत कुमार द्वारा कहा गया था कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. छात्रों के पास पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित प्रूफ होने पर आयोग कार्रवाई करेगा. इसी बीच आज कई जिलों के अभ्यर्थिंयों द्वारा परीक्षा में हुए गड़बड़ी का प्रूफ लेकर JSSC कार्यालय का घेराव किया गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि JSSC-CGL परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया. परीक्षा कोई ग़लत ठहराया जाए.
इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए पांच प्रतिनिधि को आयोग की ओर से आयोग के चेयरमैन से मुलाक़ात करने के लिए बुलाया गया, लेकिन अब विद्यार्थियों का यह कहना है कि बिना मीडिया के हम चेयरमैन से नहीं मिलेंगे. उनका कहना है कि जब आयोग ने मीडियाकर्मियों को भुलाकर परीक्षा में गड़बड़ी न होने का दावा किया तो आज जब हम प्रूफ लेकर उनके पास जा रहे हैं, तब मीडियाकर्मियों को वहां पर क्यों नहीं रखा जा रहा है. हालांकि अभ्यर्थियों के साथ आयोग की वार्ता जारी है.
रिपोर्ट-महक मिश्रा
4+