Breaking :धनबाद की झरिया में हुई पत्थरबाजी की घटना, पुलिस ने स्थिति पर किया नियंत्रण

धनबाद(DHANBAD) : धनबाद की झरिया में मंगलवार की सुबह विवाद के बाद पत्थरबाजी की घटना हो गई. यह घटना झरिया के पोद्दारपाड़ा इलाके में हुई है. दो गुटों में मारपीट के बाद पत्थरबाजी होने की खबर है. सूचना पर तत्काल झरिया पुलिस पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जाता है. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. बताया जाता है कि इस घटना में दो-तीन लोगों को चोटें भी आई है. प्राथमिक उपचार के बाद वह लोग शिकायत करने थाना पहुंचे है.
4+