BREAKING: दामाद ने ससुर को मारी गोली,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,आरोपी दामाद पुलिस हिरासत में

साहिबगंज(SAHIBGANJ):जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लो गाई गांव निवासी सुबोल लोहार के दामाद ने ही गोली मार कर घायल कर दिया. घटना ससुर दामाद में किसी बात को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था. इसी दौरान देर शाम भी बात शुरू हुई इसके बाद मामला बढ़ गया और दामाद ने सीधे गोली चला दी.
रविवार की शाम आरोपी गंगाराम दास ने खेर बन्नी मोड तीनपहाड़ राजमहल मुख्य मार्ग पर हटिया से लौट रहे अपने ससुर सुबोल लोहार को पीछे से गोली मार दी.इसी बीच गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा. घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी गुलशन गौरव घटना स्थल पहुंच आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं घायल सुबोल लोहार को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. , इधर चिकित्सकों ने घायल सुबोल लोहार की स्तिथि गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया.
रिपोर्ट; गोविंद ठाकुर
4+