रांची: रिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर संजय सिंह रविवार रात बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब वे अपनी कार से उतरकर सड़क पार कर रहे थे। विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए।
हादसे में डॉ सिंह के दाहिने पैर की हड्डी और पसलियों में फ्रैक्चर हो गया। उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रिम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज शुरू किया।
घटना की जानकारी मिलते ही रिम्स के कई वरिष्ठ डॉक्टर ट्रामा सेंटर पहुंचे और उनके इलाज में सहयोग किया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है।
दूसरी ओर, बरियातू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी बाइक चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाइक चालक को पकड़ लिया जाएगा।
डॉ संजय सिंह की इस दुर्घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
4+