रांची(RANCHI): नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो सर्व सम्मति से झारखंड षष्टम विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रवींद्रनाथ महतो को आसन तक लाकर अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया. बताते चलें कि अध्यक्ष के चयन को लेकर मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक में नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो के नाम पर सहमति बनी थी. गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब कोई स्पीकर दोबारा से रिपीट हो रहे है.
4+