लातेहार: लातेहार में इनामी नक्सली छोटू खरवार के मारे जाने की सूचना है. लातेहार जिला के नवाडीह में मंगलवार देर रात यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर छोटू खरवार 15 लाख का इनामी नक्सली था. आपसी विवाद में माओवादी छोटू खरवार की हत्या की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. छोटू खरवार पर कई नक्सली मामले दर्ज थे. बता दें कि छोटू खरवार के खिलाफ लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला समेत कई अन्य जिलों के थानों में नक्सली संगठन की तरफ से हत्या, आगजनी, गोलीबारी, विस्फोट सहित 100 से अधिक मामले दर्ज हैं. छोटू खरवार NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल था. उस पर एनआईए ने भी 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.
4+