चाईबासा(CHAIBASA):पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले हाथीबुरू जंगल में नक्सलियों की टोह में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाये गए आईईडी बलास्ट होने के चपेट में आ जाने से सीअरपीएफ 60 बटालियन के तीन जवान घायल हो गए.वही एक जवान शहीद हो गए.
घायल जवान रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
घायल जवान को ईलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेज दिया गया है.इस सबंध में मामले की पूरी जानकारी के लिए चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर से संपर्क साधा गया, लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण घटना की अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है.घटना गोईलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र के सीमांकन क्षेत्र के हाथीबुरू जंगल में आईईडी बलास्ट होने की है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+