बड़ी खबर: मजिस्ट्रेट ने दो लाख की सुपारी देकर पत्नी की हत्या की रची थी साजिश, पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार


गोड्डा (GODDA) : इसी माह 17 जनवरी को गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में सासाराम के मजिस्ट्रेट की पत्नी बन्दना पर अज्ञात लोगों द्वारा गोलियां चलाकर जानलेवा हमला किया था, जिसमें बन्दना को तीन गोलिया लगी थीं. इस मामले का गोड्डा पुलिस ने खुलासा कर दिया गया है.
तलाक के मुक़दमे से परेशान मजिस्ट्रेट ने ही रची थी साजिश
घायल महिला बन्दना कुमारी जो अभी भी भागलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है, उसके बयान पर गोड्डा पुलिस ने सभी बिन्दुओं पर जांच करते हुए एक टीम गठित करते हुए मामले से पर्दा उठा लिया है. जांच के क्रम में ये खुलासा हुआ कि पति संतोष साह जो मजिस्ट्रेट है और वर्तमान में बिहार के सासाराम में पदस्थापित हैं, उन्ही के द्वारा दो लाख की सुपाड़ी देकर अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी.
तीन को गिरफ्तार किया गया बाकी तीन है फरार
बुधवार को गोड्डा एस पी मुकेश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि मजिस्ट्रेट संतोष और उसकी पत्नी बन्दना के बीच तलाक का मुकदमा गोड्डा न्यायालय में चला रहा था. गुजारा भत्ता को लेकर बन्दना से रजामंदी नही हो पा रही जिससे तंग आकर मजिस्ट्रेट संतोष साह ने अपने भाइयों संग मिलकर दो लाख की सुपारी देकर इस घटना को अंजाम दिया गया था.
गिरफ्तार आरोपियों में मजिस्ट्रेट के भाई भी शामिल
एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक सुबोध साह हैं जो कि मजिस्ट्रेट संतोष साह के अपने छोटे भाई हैं. बाकी दोनों आरोपी सुबोध के मित्र श्याम कुमार साह और मोहम्मद आरिफ हैं. इन तीनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि मजिस्ट्रेट संतोष सह के कहने और दो लाख दिए जाने की बात पर ही वे कांड करने को राजी हो गए थे. इधर घायल महिला बन्दना कुमारी जो इलाजरत है उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
रिपोर्ट-अजीत कुमार
4+